इमेज स्रोत, PCB
रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराकर ख़िताब अपने नाम किया.
पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे समीर मिन्हास.
अंडर-19 एशिया कप के फ़ाइनल में भारत को हराने के बाद जब पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम इस्लामाबाद पहुंची तो उसका ज़ोरदार स्वागत करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ समीर मिन्हास ने सिर्फ़ 113 गेंदों में 172 रनों की पारी खेली. पिच पर टिक कर खेली गई इस ताबड़तोड़ पारी ने पंजाब प्रांत के मुल्तान से आने वाले समीर मिन्हास को चर्चा का केंद्र बना दिया है.
पाकिस्तान के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने उन्हें पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत को हराने में अहम भूमिका निभाने के लिए मुबारकबाद दी है.
रविवार का दिन पाकिस्तान के नाम
हाल के सालों में ऐसा कई बार हुआ है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने रही हैं और आख़िर में पाकिस्तानी प्रसंशकों को निराशा ही हाथ लगी. लेकिन रविवार का दिन पाकिस्तान के नाम रहा.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे मुक़ाबलों के पिछले रिकॉर्ड पाकिस्तानी फ़ैंस की धड़कनें और बढ़ा देते हैं. लेकिन रविवार को हालात बिल्कुल अलग दिखे.
रविवार को, दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 एशिया कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 191 रनों से हरा दिया.
भारत ने इस फ़ाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया, लेकिन यह फैसला पाकिस्तान के लिए फ़ायदेमंद साबित हुआ. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को जीत के लिए 348 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.
पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 347 रन बनाए.
समीर मिन्हास की धमाकेदार पारी
इमेज स्रोत, PCB
पाकिस्तान की ओर से ओपनर समीर मिन्हास ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 17 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 113 गेंदों पर 172 रन बनाए.
समीर मिन्हास ने अपनी सेंचुरी महज़ 71 गेंदों में पूरी की.
फ़ाइनल मुक़ाबले के हीरो रहे समीर मिन्हास इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी रहे.
पाकिस्तान की ओर से समीर के अलावा अहमद हुसैन ने 72 गेंदों पर 56 रन बनाए. उस्मान ख़ान ने 35, कप्तान फरहान यूसुफ़ ने 19 और हमज़ा ज़ुहूर ने 18 रन बनाए. मोहम्मद सियाम 13 और नक़ाब शफ़ीक़ 12 रन बनाकर नाबाद रहे.
पाकिस्तान का पहला विकेट 31 रन के कुल स्कोर पर चौथे ओवर में गिरा, जब ओपनर हमज़ा ज़ुहूर केवल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद समीर मिन्हास का साथ देने के लिए उस्मान ख़ान क्रीज़ पर आए और उन्होंने 17वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा, जबकि दूसरे छोर से समीर मिन्हास ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा.
17वें ओवर में उस्मान ख़ान को खिलन पटेल ने आउट कर दिया. भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने तीन, जबकि खिलन पटेल और हेनिल पटेल ने दो-दो विकेट लिए.
समीर मिन्हास कौन हैं?
पाकिस्तान ने भारत को हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया, लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के पहाड़ जैसे स्कोर के पीछे जिस युवा खिलाड़ी का सबसे बड़ा हाथ था, उसे लंबी पारी खेलने का ख़ास शौक है.
यह पहला मौका नहीं है जब दक्षिणी पंजाब के शहर मुल्तान से ताल्लुक रखने वाले समीर मिन्हास ने बड़ी पारी खेलकर टीम को मज़बूत शुरुआत दी हो.
इसी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच और पाकिस्तान के पहले मुक़ाबले में उन्होंने मलेशिया के ख़िलाफ़ 177 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
मलेशिया के ख़िलाफ़ उस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए थे.
महज़ 19 साल और 19 दिन की उम्र में दो बड़ी पारियाँ खेलने वाले समीर मिन्हास का जन्म 2 दिसंबर 2006 को मुल्तान में हुआ था.
दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज़ समीर मिन्हास ऐसे परिवार से आते हैं जिसमें पहले से ही एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मौजूद है.
वे पाकिस्तान के लिए चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अराफ़ात मिन्हास के छोटे भाई हैं, जिन्होंने 2023 और 2024 में हांगकांग, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया.
पीसीबी के पाथवे सिस्टम से निकला खिलाड़ी
इमेज स्रोत, ACC
समीर मिन्हास उन युवा खिलाड़ियों में से हैं जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पाथवे सिस्टम से सामने आए हैं.
पाकिस्तान अंडर-19 टीम का हिस्सा बनने से पहले वह मुल्तान रीजन अंडर-13, सदर्न पंजाब अंडर-16, मुल्तान अंडर-19, मुल्तान रीजन अंडर-19 टीमों का हिस्सा रहे हैं.
पिछले महीने तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के यूथ डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रमुख रहे पूर्व कप्तान अज़हर अली ने समीर मिन्हास को भविष्य के लिए एक बेहतरीन विकल्प बताया है.
पत्रकार उमैर अल्वी से बातचीत में अज़हर अली ने कहा कि जब उन्होंने इस साल पहली बार कराची के ट्रेनिंग कैंप में समीर मिन्हास को देखा था, तभी वे उनसे काफ़ी प्रभावित हो गए थे.
अज़हर अली के मुताबिक़,“क्रीज़ पर खड़े होने की उसकी तकनीक बहुत अच्छी लगी और शॉट चयन भी. अगर इस पर और मेहनत की जाए तो वह भविष्य में पाकिस्तान के लिए एक अच्छा खिलाड़ी साबित हो सकता है.”
अज़हर अली के अनुसार, समीर मिन्हास की सफलता के पीछे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का पाथवे सिस्टम है, जिसके ज़रिए वे आगे आए.
उन्होंने हर एज-ग्रुप स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले लगाए गए ट्रेनिंग कैंप में शामिल किया गया.
अज़हर अली ने कहा, “चार महीने पहले ट्रेनिंग कैंप में समीर मिन्हास ने कड़ी मेहनत की, जिसका नतीजा आज सबके सामने है. वे न सिर्फ़ एक अच्छे टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं, बल्कि एक बेहतरीन फील्डर भी हैं, जो भविष्य में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.”
अज़हर अली ने यह भी कहा कि एशिया कप में दो शतक लगाने वाले समीर मिन्हास घरेलू अंडर-19 इवेंट में भी टॉप स्कोरर रहे, जहां उन्होंने दो शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था.
उनके मुताबिक़, मलेशिया अंडर-19 के ख़िलाफ़ समीर की सेंचुरी को भुलाया नहीं जा सकता, और भारत के ख़िलाफ़ नॉक-आउट मुक़ाबले में उनकी आक्रामक लेकिन ज़िम्मेदार बल्लेबाज़ी उनके टैलेंट का खुला सबूत है.
सोशल मीडिया पर समीर मिन्हास की चर्चा
सोशल मीडिया पर भी समीर मिन्हास की जमकर तारीफ़ हो रही है.
पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के ओपनर साहिबज़ादा फरहान ने भारत के ख़िलाफ़ फाइनल में समीर की बल्लेबाज़ी के दौरान ली गई एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “समीर मिन्हास, क्या कमाल का खिलाड़ी है.”
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ ने लिखा, “समीर मिन्हास ने एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट में लगातार उम्दा प्रदर्शन किया . उन्होंने इस इवेंट में 471 रन बनाए. क्या शानदार प्रदर्शन है.”
एक अन्य एक्स यूज़र ने लिखा, “भारत के साथ फाइनल में समीर का शानदार प्रदर्शन. क्या ही कमाल का युवा खिलाड़ी है.”
शाकिर अब्बासी नाम के यूज़र ने लिखा,“ध्यान से देखिए… समीर मिन्हास की क्लास. क्या खिलाड़ी है. क्या शानदार पारी थी. फाइनल में 172 रन और वो भी भारत के ख़िलाफ़- इसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है.”
हारून नाम के एक यूज़र ने लिखा, “समीर मिन्हास एक सच्चे बल्लेबाज़ हैं. वे हालात को अच्छी तरह समझते हैं और उसका सही इस्तेमाल जानते हैं. उनके पास मज़बूत डिफेंस है और वे बड़े शॉट भी खेल सकते हैं. उम्मीद है कि वे अपने प्रदर्शन पर ध्यान बनाए रखेंगे.”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.