• Mon. Dec 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

समीर मिन्हास कौन हैं जिन्होंने एशिया कप में भारत के ख़िलाफ़ खेली 172 रनों की पारी

Byadmin

Dec 22, 2025


पाकिस्तान के क्रिकेटर समीर मिन्हास

इमेज स्रोत, PCB

रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराकर ख़िताब अपने नाम किया.

पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे समीर मिन्हास.

अंडर-19 एशिया कप के फ़ाइनल में भारत को हराने के बाद जब पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम इस्लामाबाद पहुंची तो उसका ज़ोरदार स्वागत करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग एयरपोर्ट पर मौजूद थे.

फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ समीर मिन्हास ने सिर्फ़ 113 गेंदों में 172 रनों की पारी खेली. पिच पर टिक कर खेली गई इस ताबड़तोड़ पारी ने पंजाब प्रांत के मुल्तान से आने वाले समीर मिन्हास को चर्चा का केंद्र बना दिया है.

पाकिस्तान के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने उन्हें पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत को हराने में अहम भूमिका निभाने के लिए मुबारकबाद दी है.

By admin