• Fri. Aug 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सरकार का दावा, ऑनलाइन मनी गेम्स से हुआ लोगों को दो लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का नुक़सान, नए क़ानून से छिड़ी बहस

Byadmin

Aug 29, 2025


ऑनलाइन गेम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलती एक लड़की. (सांकेतिक तस्वीर)

    • Author, अभीक देव और निकिता यादव
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

कार्तिक श्रीनिवास (बदला हुआ नाम) आज भी ऑनलाइन बेटिंग का ज़िक्र होते ही सिहर उठते हैं.

तेज़ी से पैसा कमाने के रोमांच के तौर पर शुरू हुई ये आदत अब लत में बदल गई. इस लत ने 26 वर्षीय कार्तिक की जमा-पूँजी, सुकून और लगभग उनका भविष्य छीन लिया.

2019 से 2024 के बीच कार्तिक ने 15 लाख रुपये से ज़्यादा गंवा दिए. इसमें उनकी तीन साल की कमाई, बचत और दोस्तों और परिवार से लिए गए क़र्ज़ भी शामिल थे.

वो कहते हैं, “मैंने सब कुछ आज़माया – ऐप्स, लोकल बुकी, अंतरराष्ट्रीय प्लेटफ़ॉर्म. मैं बुरी तरह फंस गया था.”

By admin