• Wed. Oct 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सर्जियो गोर पर अमेरिकी सीनेट ने लगाई मुहर, क्या भारत के लिए यह बड़ा झटका है?

Byadmin

Oct 8, 2025


सर्जियो गोर

इमेज स्रोत, @State_SCA

इमेज कैप्शन, 38 साल के सर्जियो गोर भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे

सर्जियो गोर भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे. अमेरिकी सीनेट ने इस पर मुहर लगा दी है.

38 साल के गोर को अमेरिका ने भारत में राजदूत के अलावा दक्षिण और मध्य एशिया के विशेष दूत की भी ज़िम्मेदारी दी है.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जब पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने गए थे तो गोर से उनकी मुलाक़ात हुई थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया के वॉशिंगटन संवाददाता चिदानंद राजघट्टा ने लिखा है कि गोर का वास्तविक सरनेम गोरोखोवोस्की है और अमेरिका आने से पहले भारत से उनके संबंधों के बारे में बहुत कुछ पता नहीं है.

By admin