• Fri. Sep 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सर्जियो गोर बोले भारत ‘अहम पार्टनर’, रुबियो ने कहा सबसे ‘टॉप रिलेशनशिप’

Byadmin

Sep 12, 2025


सर्जियो गोर

इमेज स्रोत, Andrew Harnik/Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में सर्जियो गोर

भारत में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए नामित सर्जियो गोर ने गुरुवार को कहा कि भारत अमेरिका का अहम साझेदार है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर चल रही बातचीत का परिणाम जल्द सामने आएगा.

अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति में अपनी नियुक्ति की पुष्टि को लेकर हुई सुनवाई के दौरान गोर ने ये बयान दिया.

गोर ने कहा कि अगर उनकी नियुक्ति की पुष्टि हो जाती है तो वह भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर काम करेंगे.

सीनेट के सामने गोर का परिचय देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि गोर राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी हैं और यह भारत जैसे देश में प्रतिनिधि के लिए बेहद अहम है.

By admin