• Fri. Oct 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सर क्रीक क्या है और यह कहां है, जिसका ज़िक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने दी पाकिस्तान को चेतावनी

Byadmin

Oct 3, 2025


क्रीक का अर्थ होता है समुद्र में मौजूद एक संकरी सी खाड़ी.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सर क्रीक पाकिस्तान के सिंध प्रांत और भारत के गुजरात राज्य के बीच स्थित 96 किलोमीटर लंबी दलदली ज़मीन है, जिस पर दोनों ही देशों के अपने-अपने दावे हैं.

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि पाकिस्तान सर क्रीक के नज़दीकी इलाकों में सैन्य ढांचे विकसित कर रहा है.

विजयादशमी के मौके पर गुरुवार को राजनाथ सिंह गुजरात के कच्छ में एक सैन्य अड्डे पर आयोजित शस्त्र पूजा में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कई बातें कही.

उन्होंने कहा, ”आज़ादी के 78 साल हो चुके हैं इसके बावजूद सर क्रीक क्षेत्र में सीमा विवाद को हवा दी जा रही है. भारत ने बातचीत के ज़रिए इस विवाद को सुलझाने की कई कोशिशें की हैं लेकिन पाकिस्तान की नीयत में ही खोट है, उसकी नीयत साफ़ नहीं हैं. पाकिस्तानी सेना ने जिस तरह से सर क्रीक से सटे इलाकों में अपनै सैन्य ढांचों का विस्तार किया है, वो उसकी मंशा को दर्शाता है.”

राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से इस क्षेत्र में किसी तरह के दुस्साहस की कोशिश की जाती है तो उसका इतना निर्णायक जवाब दिया जाएगा कि ‘इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे’.

By admin