• Sun. Oct 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सर सैयद अहमद खाँ जिन्होंने तीखे विरोध के बीच की थी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना – विवेचना

Byadmin

Oct 19, 2025


अलीगढ़ यूनिवर्सिटी

इमेज स्रोत, Aligarh Muslim University

इमेज कैप्शन, सर सैयद अहमद खाँ

क़िस्सा मशहूर है कि मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के एक छात्र ने हॉस्टल के एक कर्मचारी को निर्देश दिया कि वो डाइनिंग हॉल से उनका भोजन लाकर उनके कमरे में रख दे. जब छात्र रात को अपने कमरे में पहुंचा तो उसका भोजन नदारद था.

कर्मचारी ने अपनी सफ़ाई देते हुए कहा कि उसने भोजन छात्र के कमरे में रखा था लेकिन शायद उसे एक बिल्ली खा गई. इस पर नाराज़ छात्र ने उस कर्मचारी की पिटाई कर दी.

सर सैयद अहमद खाँ की जीवनी ‘रफ़क़ा-ए-सर सैयद’ लिखने वाले प्रोफ़ेसर इफ़्तिख़ार अहमद ख़ान लिखते हैं, “हॉस्टल के वार्डन मौलवी सुलेमान ने छात्र की शिकायत सर सैयद से की. सर सैयद ने तुरंत नोटिस जारी करके उस छात्र को उसी शाम तक कॉलेज छोड़ देने का आदेश दिया.”

वो आगे लिखते हैं, “जब छात्रों ने ये सुना तो वो इस आदेश के विरोध में जमा होने लगे. उनका तर्क था कि अगर छात्रों को नौकरों के साथ बर्ताव के लिए निष्कासित किया जाता है तो नौकरों पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो जाएगा. छात्रों ने सर सैयद से अपील की कि छात्र को माफ़ किया जाए.



By admin