• Sat. Dec 28th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

सलमान रुश्दी और ‘सैटेनिक वर्सेज़’ किताब की चर्चा फिर से तेज़ क्यों हो गई है?

Byadmin

Dec 28, 2024


नवंबर 2024 में सलमान रुश्दी 75वें नेशनल बुक अवॉर्ड में पहुँचे

इमेज स्रोत, Dimitrios Kambouris/Getty Images

इमेज कैप्शन, सलमान रुश्दी की पुस्तक “द सैटेनिक वर्सेज़” को लेकर फिर से से चर्चा हो रही है

भारत में जन्मे ब्रिटिश उपन्यासकार सलमान रुश्दी का उपन्यास ‘सैटेनिक वर्सेज़’ एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, ये किताब भारत के बुकस्टोर्स में वापसी कर चुकी है.

किताब पर चर्चा 23 दिसंबर को दिल्ली के ‘बाहरीसंस बुकसेलर्स’ के एक पोस्ट के बाद तेज़ हो गई. बुकस्टोर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “सलमान रुश्दी का चर्चित उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेज’ अब बहरीसन्स बुकसेलर्स पर उपलब्ध है!”

सलमान रुश्दी का ये चौथा उपन्यास, साल 1988 में प्रकाशित हुआ था. हालांकि, ये शुरुआत से ही विवादों में घिरा रहा है. किताब छपने के सिर्फ़ एक महीने के भीतर, तत्कालीन राजीव गांधी सरकार ने भारत में इस पर प्रतिबंध लगा दिया था.

हालांकि, उपन्यास के आयात पर प्रतिबंध था, लेकिन इसे अपने पास रखना गैरकानूनी नहीं था. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने इस साल नवंबर में इस प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई बंद कर दी.

By admin