• Sat. Feb 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

साइबर अपराधों पर लगेगी लगाम, RBI लेने जा रहा बड़ा फैसला; आप पर क्या होगा असर?

Byadmin

Feb 8, 2025


बैंको के साथ आम लोगों के लिए भी साइबर ठगी एक चुनौती बन गई है। इस बीच आरबीआई ने बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने सभी बैंकों के लिए अलग से डोमेन लाने का फैसला किया है। गवर्नर संजय अग्रवाल ने कहा कि इससे फर्जी वेबसाइट्स पर लगाम लगेगी और लोग साइबर ठगों के शिकाल होने से बच जाएंगे। बैंकों के लिए बैंकडाटइन नामक डोमेन लॉन्च किया जा रहा है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। साइबर ठगी और अपराध को रोकने के लिए आरबीआई ने सभी बैंकों के लिए अलग से डोमेन लाने का फैसला किया है। शुक्रवार को आरबीआई के गवर्नर संजय अग्रवाल ने कहा कि बढ़ता साइबर अपराध चिंता का विषय है और इस प्रकार के अपराध को रोकने के लिए बैंकडाटइन नामक डोमेन लॉन्च किया जा रहा है।

दरअसल, बैंकडाटइन डोमेन का इस्तेमाल सिर्फ भारतीय बैंक ही कर सकेंगे। इस सुविधा की शुरुआत इस साल अप्रैल से की जा रही है। सिर्फ बैंक की तरफ से ही इस डोमेन का इस्तेमाल करने से ग्राहकों को बैंकों के मेल या मैसेज को पहचानने में आसानी होगी। अभी ग्राहकों इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि कौन से असली लिंक है या कौन से नकली।

बैंकों के लिए होगा अलग डोमेन

बता दें कि अभी साइबर अपराधी किसी बैंक के डोमेन आईडी में अति सूक्ष्म फेरबदल कर नकली आईडी बना देते हैं। कई बैंक डॉटकोडॉटइन का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बैंक डॉटकॉम डोमेन तो कुछ डॉटइन का इस्तेमाल करते हैं। साइबर अपराधी इसका भी फायदा उठाते हैं।

ग्राहकों के लिए पहचान होगी आसान

वर्तमान में ग्राहक इतने ध्यान से किसी बैंक के डोमेन को नहीं देखते हैं, लेकिन जब सभी बैंक डॉटइन डोमेन का इस्तेमाल करेंगे तो ग्राहकों को फर्जी डोमेन और असली डोमेन को पहचानने में दिक्कत नहीं होगी।
आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा इसी तर्ज पर बैंकों के अलावा अन्य वित्तीय संस्थाओं के लिए फिनडॉटइन डोमेन की शुरुआत की जाएगी ताकि पूरे वित्तीय सेक्टर में डिजिटल सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके। बैंकडॉटइन डोमेन के पंजीयन की जिम्मेदारी इंस्टीट्यूट फार डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलाजी (आईडीआरबीटी) पर होगी।

विशेषज्ञों के मुताबिक कई बार बैंक की साइट पर जाने के लिए गूगल में सर्च करने पर एक ही बैंक के दो-तीन डोमेन से लिंक दिखने लगते हैं। साइबर फ्राड ठगी के लिए इस प्रकार की साइट बनाते हैं। ऐसे में ग्राहक असमंजस में आकर गलत लिंक पर क्लिक कर देता है और ठगी का शिकार हो जाता है।
यह भी पढ़ें: EVM के खिलाफ शरद पवार गुट के विधायक का लॉन्ग मार्च, सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल करेंगेयह भी पढ़ें: उद्धव के ‘मर्द की औलाद’ वाले चैलेंज पर डिप्टी CM शिंदे का जवाब, खाल पहनकर कोई टाइगर नहीं बन जाता

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की हर खबर, लाइव अपडेट, ब्रेकिंग, एक्जिट पोल और चुनाव परिणाम के लिए- यहां क्लिक करें

By admin