• Tue. Oct 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सागर किनारे बैठी शेरनी की ये तस्वीर है ख़ास, रेगिस्तान छोड़कर समुद्र किनारे कैसे पहुंची?

Byadmin

Oct 28, 2025


रेगिस्तान में रहने वाली शेरनी गामा

इमेज स्रोत, Griet Van Malderen

इमेज कैप्शन, रेगिस्तान में रहने वाली शेरनी गामा अब अटलांटिक तट पर आ गई है

नामीबिया में रहने वाले रेगिस्तानी शेरों (डेजर्ट लायन) का एक झुंड अपने पारंपरिक शिकारगाहों को छोड़कर अटलांटिक तट पर आ गया है.

इस झुंड के शेर अब दुनिया के एकमात्र समुद्री शेर बन गए हैं. एक फ़ोटोग्राफ़र ने शेरों के इस व्यवहार में इस नाटकीय बदलाव को कैमरे में कैद कर लिया.

ये एक अविश्वसनीय और बेहद प्रभावी तस्वीर है. नामीबिया के एक कंकड़-पत्थर वाले समुद्र तट पर एक शेरनी दूर तक देख रही है. बैकग्राउंड में तट से तूफ़ानी लहरें टकरा रही हैं.

वह अपने शिकार की रखवाली कर रही है, जो उसकी नज़र से ओझल है. ये शिकार है एक केप फर सील.



By admin