• Mon. May 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

साझा ऑपरेशन, रफ़ाल पर पाकिस्तान के दावे और बातचीत शुरू होने के बारे में भारतीय सेना ने क्या बताया

Byadmin

May 11, 2025


सशस्त्र बलों ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी दी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, सशस्त्र बलों ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में रविवार को विस्तार से जानकारी दी

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए शनिवार रात संघर्षविराम की घोषणा होने के बाद भारतीय सेना ने रविवार शाम को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

इसमें सेना की तरफ से डीजीएमओ लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयर फ़ोर्स की तरफ से डीजीएओ (एयर ऑपरेशन्स) एयर मार्शल एके भारती और नौसेना के डीजीएनओ (नेवल ऑपरेशन्स) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और मेजर जनरल एसएस शारदा ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे जानकारी दी है.

इस दौरान एयर मार्शल एके भारती ने जिन ठिकानों पर छह और सात मई की दरमियानी रात को भारत ने हमले किए थे, उन जगहों के पहले की और बाद की तस्वीरें दिखाई और समझाया कि सेना ने कैसे सेना से जुड़े ठिकानों (एयर डिफेन्स सिस्टम, रडार और अन्य उपकरणों को निशाना बनाया) और आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना के अधिकारियों ने बार-बार कहा कि सेना की “कार्रवाई सीमित, नपी-तुली और सटीक रही है”, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि “अगर देश के लिए ख़तरा पैदा होगा तो उसका जवाब दिया जाएगा.”

By admin