इमेज कैप्शन, सानिया मिर्ज़ा ने साल 2023 में टेनिस से संन्यास लिया
भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने फिल्म मेकर करण जौहर के साथ बातचीत में सिंगल होने और सिंगल पेरेटिंग से जुड़ी हुई चुनौतियों के बारे में बात की है.
करण जौहर के साथ बातचीत में सानिया मिर्ज़ा ने कहा, “मेरे लिए सिंगल पेरेंटिंग मुश्किल रही है, क्योंकि हम काम कर रहे हैं. हम बहुत सारी अलग-अलग चीजें करते हैं. “
सानिया मिर्ज़ा ने सिंगल पेरेटिंग के अलावा सिंगल होने की चुनौतियों के बारे में भी बात की है.
सानिया मिर्ज़ा ने बताया कि वो अब अपने बेटे के साथ दुबई में रहती हैं और काम के सिलसिले में ही भारत आती हैं.
सानिया ने साल 2010 में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से हैदराबाद में शादी की थी. दोनों साल 2018 में बेटे के माता-पिता बने. सानिया मिर्ज़ा के बेटे का नाम इज़हान मिर्ज़ा मलिक है.
लेकिन हाल के साल सानिया मिर्ज़ा के लिए मुश्किल रहे हैं. साल 2024 की शुरुआत में शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अदाकारा सना जावेद के साथ सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं.
इन तस्वीरों के वायरल होने पर सानिया मिर्ज़ा के परिवार ने बयान जारी कर कहा था कि कुछ महीने पहले सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक का तलाक हो चुका है.
‘मेरे लिए यही सबसे बड़ी चुनौती’
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, साल 2021 में एक टेनिस मैच के दौरान सानिया मिर्ज़ा अपने बेटे के साथ
‘सर्विंग इट विद सानिया’ के इस एपिसोड में सानिया मिर्ज़ा ने करण जौहर के साथ सिंगल पेरेटिंग से जुड़े सवाल पर बताया कि उनके लिए अपने बेटे को छोड़कर काम करना कितना मुश्किल होता है.
इस बातचीत के दौरान करण जौहर ने माना कि सानिया मिर्ज़ा के लिए पेरेटिंग ज्यादा मुश्किल रही होगी. उन्होंने कहा, “आप तो क्रॉस बॉर्डर से हैं. आपकी स्थिति और ज्यादा मुश्किल रही होगी.”
इसपर सानिया मिर्ज़ा कहती हैं, “मेरे लिए उसे (बेटे को) छोड़ना बेहद मुश्किल होता है. अब मैं यहां (भारत में) हूं. लेकिन मैं दुबई में रहती हूं और वो दुबई में है. मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती यही है. एक हफ्ता भी दूर रहना मुश्किल होता है.”
सानिया मिर्ज़ा ने बताया कि उनकी मां उनके लिए बड़ा सपोर्ट हैं.
उन्होंने कहा, “जैसे आपके लिए आपकी मां एक बड़ा सपोर्ट हैं. उसी तरह मेरे लिए भी मां ब्लेसिंग हैं. अब वो उसके साथ हैं. एक हफ्ते तक मैं यहां हूं तो वो उसके साथ रहेंगी. मैं एक हफ्ते तक उसे नहीं देख पाऊंगी और यही मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल चीज़ है. बाकी किसी भी चीज़ से मुझे कोई दिक्कत नहीं है.”
सिंगल होना कितना मुश्किल?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सानिया मिर्ज़ा भारत की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी रही हैं
सिंगल पेरेंटिंग के अलावा सानिया मिर्ज़ा ने करण जौहर से ‘सर्विंग इट विद सानिया’ के इस एपिसोड में रिलेशनशिप और सिंगल होने के बारे में भी बात की है.
करण जौहर ने उनसे कहा, “सिंगल होना आसान नहीं है. कितनी बार तो मेरा डाइनिंग टेबल पर जाकर खाने का मन नहीं करता है, क्योंकि वहां अकेले बैठना काफी बुरा महसूस करवाता है. इसलिए मैं अपने कमरे में ही खाना खा लेता हूं.”
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए सानिया मिर्जा कहती हैं, “दो लोगों के बीच एक तरह से दोस्ती होती है.”
करण जोहर कहते हैं, “असल में हम दो लोगों की यूनिट होते हैं. असल प्यार आपको अपने पार्टनर से ही मिलता है. हम अकेले रहने के लिए नहीं है.”
इसके बाद सानिया मिर्ज़ा कहती हैं, “आपने डाइनिंग टेबल पर खाना नहीं खाने की बात बताई है. लेकिन मैंने तो ना जाने कितनी बार खाना इसलिए छोड़ा है, क्योंकि मैं अकेले थी. मैंने उस वक्त खाने की बजाए कुछ देखना चुना.”
सानिया मिर्ज़ा भारत की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. टेनिस की दुनिया में अपने 20 साल लंबे सफर में सानिया मिर्जा ने कई बड़े मुकाम हासिल किए.
इनमें वर्ल्ड डबल्स रैंकिंग में नंबर वन रैंकिंग हासिल करना भी शामिल है. इसके अलावा सानिया मिर्ज़ा ने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते. उन्होंने तीन ग्रैंड स्लैम महिला डबल्स में जीते और तीन मिक्स्ड डबल्स में.
साल 2023 में एक लंबे करियर के बाद टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने संन्यास ले लिया था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.