• Wed. Jan 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

साली से मजाक करने पर साढू ने दी खौफनाक सजा, दोस्त के साथ मिलकर युवक को जिंदा जला डाला, गिरफ्तार – brother-in-law burns man alive for joking with his sister-in-law news

Byadmin

Jan 8, 2025


इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में साली से मजाक करने पर साढू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक को जिंदा जला दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले में फरार चल रहे मृतक के आरोपी साडू और उसके दोस्त को मंगलवार की दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है। मामला गाज़ीपुर थाना क्षेत्र का है।

घूमाने के बहाने बाग ले जाकर पिलाई थी शराब
दरअसल, थाना क्षेत्र के बड़ागांव मछरिया के रहने वाले होरीलाल पासवान ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि विगत 29 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे उसका बड़ा भाई किशोर पासवान (38) घर से बाहर काम के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि दूसरे दिन सुबह थाना क्षेत्र के ही देवलान पुलिया से करीब 50 मीटर अंदर एक बाग की तरफ घूमने गए ग्रामीणों ने किशोर को अचेतावस्था में अधजला पड़ा देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी।

इस पर मौके पर पहुंचे परिजन पुलिस को सूचना देने के बाद ग्रामीणों की मदद से युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान युवक को कुछ देर बाद जब होश आया तो मृतक ने बताया था कि राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली का रहनेवाला उसका साडू राजू पासवान और उसका एक साथी राजू यादव निवासी मोहम्मदपुर थाना गाजीपुर देर शाम युवक को घूमाने के बहाने बाइक पर बैठा कर उक्त बाग में ले गए और जमकर शराब पिलाई। जब युवक बेहोश हो गया तो आग लगाकर मौके से भाग निकले थे।

आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

इसके बाद अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने युवक की नाजुक हालत को देखकर कानपुर रेफर कर दिया था। यहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। इस पूरे मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य ने बताया कि घटना के फरार आरोपी मृतक के राजू पासवान और उसके साथी राजू यादव को को मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार किया गया है। दोनों को पुलिस हिरासत में कोर्ट में पेश किया गया।

By admin