• Thu. Jan 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

साल 2024 रहा सबसे गर्म, 1.5 डिग्री सेल्सियस की सीमा टूटने के क्या हैं मायने

Byadmin

Jan 16, 2025


साल 2024 अभी तक दुनिया का सबसे गर्म साल रहा
इमेज कैप्शन, साल 2024 अभी तक दुनिया का सबसे गर्म साल रहा

नए डेटा से पता चला है कि धरती 1.5 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा तापमान की तरफ एक और कदम बढ़ा चुकी है. जबकि दुनिया के नेताओं ने एक दशक पहले कसम खाई थी कि वो इसे रोकने की कोशिश करेंगे.

द यूरोपियन कॉपरनिकस क्लाइमेट सर्विस इस मामले में ग्लोबल डेटा उपलब्ध कराने वाली प्रमुख सेवाओं में से एक है. इसी ने शुक्रवार को बताया कि 2024 वो पहला कैलेंडर साल था, जिसने इस सीमा को पार किया. रिकॉर्ड पर यह दुनिया का सबसे गर्म साल था.

यह पहली बार है जब औसत वैश्विक तापमान पूरे कैलेंडर वर्ष में 1850- 1900 (औद्योगिकीकरण के पूर्व का समय) के औसत से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है

इसका मतलब यह नहीं है कि 1.5 डिग्री सेल्सियस का टारगेट टूट गया है. मगर, यह जरूर है कि हम ऐसा करने के क़रीब जा रहे हैं, क्योंकि जीवाश्म ईंधन उत्सर्जन के कारण वातावरण गर्म होता जा रहा है.

By admin