इमेज स्रोत, Getty Images
अंतरिक्ष में भारत के पहले सोलर मिशन, आदित्य-एल1 के लिए 2026 के एक अभूतपूर्व साल होने की उम्मीद है.
पिछले साल कक्षा में स्थापित की गई यह वेधशाला अगले साल पहली बार सूर्य को करीब से देख सकेगी.
नासा के अनुसार लगभग हर 11 साल में एक बार सूर्य के चुंबकीय ध्रुवों के बदल जाने का घटनाक्रम होता है. ये कुछ ऐसा ही है जैसे पृथ्वी में उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव अपनी स्थिति आपस में बदल लें.
यह बहुत उथल-पुथल वाला समय होता है. इस दौरान सूर्य तूफानी अवस्था में चला जाता है. सौर तूफानों और कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) की संख्या में भी भारी वृद्धि होती है. बता दें कि इस दौरान सूर्य की सबसे बाहरी परत से आग के विशाल बुलबुले निकलते हैं. इस परत को कोरोना कहते हैं.
आवेशित कणों या चार्ज्ड पार्टिकल्स से बनने वाले कोरोनल मास इजेक्शन्स (सीएमई) एक ट्रिलियन किलोग्राम तक भारी हो सकते हैं. इनकी गति तीन हज़ार किमी प्रति सेकंड तक पहुंच सकती है.
सीएमई अपना रुख पृथ्वी समेत किसी भी दिशा में कर सकते हैं.
अधिकतम रफ्तार पर, एक सीएमई को पृथ्वी और सूर्य के बीच 15 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय करने में 15 घंटे लगेंगे.
‘महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उद्देश्य’
इमेज स्रोत, Getty Images
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (आईआईए) के प्रोफेसर आर रमेश कहते हैं, “सामान्य या कम सक्रियता वाले समय में, सूर्य रोज दो से तीन सीएमई छोड़ता है. हमें उम्मीद है कि अगले साल ये संख्या प्रतिदिन 10 या उससे ज्यादा होगी.”
प्रोफेसर रमेश विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ या वेल्क के प्रमुख अन्वेषक हैं. वेल्क आदित्य-एल1 पर लगे सात वैज्ञानिक उपकरणों में सबसे महत्वपूर्ण है.
प्रोफेसर रमेश इससे जुटाए गए आंकड़ों पर बारीकी से नजर रखते हैं और उनका विश्लेषण करते हैं. वह कहते हैं कि सीएमई का अध्ययन भारत के पहले सौर मिशन के सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उद्देश्यों में से एक है.
उनका कहना है कि ये उत्सर्जन सूर्य के बारे में जानने का अहम अवसर है. साथ ही सूर्य पर होने वाली गतिविधियां, पृथ्वी और अंतरिक्ष में बुनियादी ढांचे के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं. इसलिए इन्हें समझना जरूरी है.
सीएमई शायद ही कभी मानव जीवन के लिए सीधा खतरा पैदा करते हैं, लेकिन वे भू-चुंबकीय तूफान पृथ्वी पर जीवन को प्रभावित करते हैं.
सीएमई का असर पृथ्वी के आस-पास अंतरिक्ष में मौसम पर पड़ता है, जहां भारत के 136 सहित लगभग 11,000 उपग्रह स्थित हैं.
प्रोफेसर रमेश बताते हैं, “सीएमई का सबसे सुंदर उदाहरण ऑरोरा हैं, जो दिखाते हैं कि कैसे सूर्य से आवेशित कण पृथ्वी की ओर आ रहे हैं.”
“लेकिन ऑरोरा अंतरिक्ष में मौजूद उपग्रहों के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खराब कर सकते हैं, विद्युत ग्रिड को ठप कर सकते हैं. साथ ही ये मौसम और संचार उपग्रहों को भी प्रभावित कर सकते हैं.”
ख़तरा होगा कम
इमेज स्रोत, Getty Images
अब तक का सबसे शक्तिशाली सौर तूफान 1859 में कैरिंगटन घटना के रूप में दर्ज किया गया था, जिसने दुनिया भर में टेलीग्राफ लाइनों को ठप कर दिया था.
इसके अलावा हालिया घटना 1989 में दर्ज की गई, जब क्यूबेक के पावर ग्रिड का एक हिस्सा ठप हो गया था. इससे 60 लाख लोगों को नौ घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा था.
नवंबर 2015 में, सौर गतिविधि ने हवाई यातायात नियंत्रण को बाधित किया था. इससे स्वीडन और कुछ अन्य यूरोपीय हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी मच गई थी. फरवरी 2022 में नासा ने कहा था कि सीएमई के कारण 38 कॉमर्शियल सैटेलाइट नष्ट हो गए.
प्रोफेसर रमेश कहते हैं कि ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है. ये तभी संभव है जब-
- हम सूर्य के कोरोना में होने वाली घटनाओं को सीधे देख सकें
- सौर तूफान या कोरोनल मास इजेक्शन का अध्ययन कर सकें
- उसकी शुरुआत में तापमान रिकॉर्ड कर सकें और उसका रास्ता ट्रैक कर सकें
अगर ये सब मुमकिन हुआ तो ऐसी घटनाओं की पहले से चेतावनी देने में मदद मिलेगी. और ऐसा चेतावनी मिले तो पावर ग्रिड और उपग्रहों को समय रहते बंद कर उन्हें सुरक्षित जगह ले जाया जा सके.
आदित्य-एल1 को बढ़त
इमेज स्रोत, Getty Images
सूर्य पर नजर रखने वाले अन्य सौर मिशन भी हैं, लेकिन जब बात कोरोना पर नजर रखने की आती है तो आदित्य-एल1 अन्य मिशनों से आगे है.
नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की संयुक्त रूप से भेजी गई सूर्य और हीलियोस्फेरिक वेधशाला भी सूर्य की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है.
प्रोफेसर रमेश कहते हैं, “आदित्य-एल1 के कोरोनाग्राफ सूर्य के प्रकाशमंडल को पूरी तरह से ढक लेता है और साल के 365 दिन कोरोना के लगभग पूरे भाग को बिना किसी बाधा के देख सकता है.”
दूसरे शब्दों में, कोरोनाग्राफ एक कृत्रिम चंद्रमा की तरह काम करता है, जो सूर्य की चमकदार सतह को अवरुद्ध कर देता है, जिससे वैज्ञानिक लगातार इसके धुंधले बाहरी कोरोना का निरीक्षण कर सकते हैं.
प्रोफेसर रमेश कहते हैं, “इसके अलावा यह एकमात्र मिशन है जो दिखने वाली रोशनी में विस्फोटों का अध्ययन कर सकता है, जिससे सीएमई के तापमान और ऊष्मा ऊर्जा को मापा जा सकता है. ये महत्वपूर्ण संकेत हैं जो बताते हैं कि अगर सीएमई पृथ्वी की ओर बढ़े तो वह कितने शक्तिशाली होंगे.”
नासा के साथ साझेदारी
इमेज स्रोत, Getty Images
अगले वर्ष की चरम सौर गतिविधि अवधि की तैयारी के लिए, आदित्य-एल1 के अब तक दर्ज किए गए सबसे बड़े सीएमई में से एक से जुटाए गए आंकड़ों के अध्ययन के लिए आईआईए ने नासा के साथ साझेदारी की.
अगले साल की तैयारी के मद्देनजर आदित्य-एल1 ने 13 सितंबर 2024 को 00:30 जीएमटी पर जो सौर गतिविधि दर्ज की थी उसका अध्ययन किया जा रहा है.
उस सीएमई का भार 27 करोड़ टन था. इसे यूँ समझिए कि टाइटैनिक जहाज को डुबोने वाला हिमखंड 15 लाख टन का था.
उत्पत्ति के समय इसका तापमान 1.8 मिलियन डिग्री सेल्सियस था और ऊर्जा की मात्रा 2.2 मिलियन मेगाटन टीएनटी के बराबर थी.
इसे यूँ समझिए कि हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम क्रमशः 15 किलोटन और 21 किलोटन के थे.
लेकिन प्रोफेसर रमेश इसे “मध्यम आकार” का बताते हैं.
वह बताते हैं कि पृथ्वी पर डायनासोरों को नष्ट करने वाले क्षुद्रग्रह का वजन 100 मिलियन मेगाटन था और सूर्य के अधिकतम गतिविधि चक्र के दौरान हम इससे भी ज्यादा ऊर्जा की मात्रा वाले सीएमई देख सकते हैं.
प्रोफेसर रमेश कहते हैं, “मैं मानता हूं कि हमने जिस सीएमई का मूल्यांकन किया था, वह उस समय प्रक्षेपित हुआ था जब सूर्य सामान्य सक्रियता चरण में था. अब हम ये मूल्यांकन करेंगे कि अधिकतम सक्रियता चक्र के घटित होने पर क्या कुछ होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “इससे हमें निकट अंतरिक्ष में उपग्रहों की सुरक्षा के लिए अपनाए जाने वाले बचाव के उपायों को तैयार करने में मदद मिलेगी. इससे हमें पृथ्वी के आस-पास अंतरिक्ष की बेहतर समझ हासिल करने में भी मदद मिलेगी.”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.