• Sun. Sep 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सास और दामाद के अफ़ेयर पर बनी फ़िल्म, जो सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया में बन गई है जुनून

Byadmin

Sep 21, 2025


नोरमा फ़िल्म का एक दृश्य

इमेज स्रोत, Netflix

इमेज कैप्शन, ‘नोरमा’ एक ऐसी महिला की कहानी है जिनके पति का प्रेम संबंध उनकी मां के साथ है और इसका असर नोरमा की ज़िंदगी पर पड़ता है

कई महीनों से इंडोनेशियाई सिनेमा प्रेमी एक ही फ़िल्म की चर्चा कर रहे हैं: नोरमा‘, एक ऐसी शादी की कहानी जो बाहर से तो खुशहाल दिखती है, लेकिन सास और दामाद के प्रेम संबंधों की वजह से टूट जाती है.

यह ऐसा प्लॉट है जो मेलोड्रामा के फ़ैन्स को हमेशा अपनी ओर खींचता है. लेकिन नोरमा को पूरे देश में एक जुनून बनाने वाली बात यह है कि यह एक वायरल सच्ची घटना पर आधारित है.

साल 2022 में, इंडोनेशिया के जावा द्वीप के सेरांग शहर की एक महिला नोरमा रिस्मा ने टिकटॉक वीडियो में अपने पति और अपनी मां के अफ़ेयर के बारे में बताया था.

उनकी कहानी ने जल्दी ही लाखों व्यूज़ बटोर लिए, सुर्खियों में रही और आखिरकार उन्हें एक फिल्म की डील मिली, जिसने पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया को हिलाकर रख दिया.

By admin