• Sat. Apr 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सिंधु जल समझौते और हाफ़िज़ सईद पर क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री

Byadmin

Apr 26, 2025


बीबीसी की पत्रकार से बात करते पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़
इमेज कैप्शन, बीबीसी की पत्रकार से बात करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़

  • Author, आज़ादेह मोशीरी
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

पाकिस्तान ने कहा है कि वो भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ मध्यस्थता के लिए वर्ल्ड बैंक जाएगा.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर सिंधु जल संधि को लेकर भारत ने अब कोई कार्रवाई की तो ये जंग का एलान माना जाएगा.

उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान को पानी से वंचित नहीं कर सकता है. ये उसका अधिकार है.

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से जब मुंबई में 26/11 हमलों के कथित मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग अब निष्क्रिय हो चुके हैं. भारत ने पाकिस्तान से हाफ़िज़ सईद के प्रत्यर्पण की मांग की है.

By admin