• Mon. Mar 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सिक्योरिटी को दिया चकमा, मैदान में घुसा फैन, सीधे जाकर विराट कोहली के पैरों में गिर गया

Byadmin

Mar 23, 2025



कोलकाता: के पहले मैच में एक अजीब घटना हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच चल रहा था। तभी एक दर्शक मैदान में घुस गया। उसने विराट कोहली को गले लगाया और उनके पैर छुए। इस वजह से मैच में थोड़ी देर के लिए रुकावट आई। यह घटना उस समय हुई जब कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया और RCB आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। सुरक्षाकर्मियों ने उस दर्शक को मैदान से बाहर निकाला।

पहले भी मैदान पर घुसे हैं फैंस

भारत में होने वाले मैचों में यह पहला मौका नहीं है जब कोई फैन मैदान में घुस गया हो। पिछले आईपीएल सीजन के दौरान भी कई फैंस मैदान के अंदर आ गए थे। 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक – जिसने फिलिस्तीन का समर्थन करने वाली सफेद टी और लाल शॉर्ट्स पहन रखे थे, वो मैदान पर घुस गया था। उसने विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की, इससे पहले कि सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया था।

मैच में क्या-क्या हुआ?

क्रुणाल पंड्या और जोस हेजलवुड की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल सॉल्ट (56) की आक्रामक बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सत्र के शुरुआती मुकाबले में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर 22 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की कप्तान अजिंक्य रहाणे की 31 गेंद में 56 रन की पारी के बावजूद केकेआर की टीम आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी। आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।कोहली ने 36 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाकर एक छोर संभाले रखा तो वहीं दूसरे छोर से उन्हें सॉल्ट और कप्तान रजत पाटीदार का अच्छा साथ मिला। सॉल्ट ने 31 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़ने के अलावा कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 95 रन की साझेदारी कर आसीबी को शानदार शुरुआत दिलायी।

By admin