• Wed. Jan 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में बुमराह की कमी टीम इंडिया को ले डूबी

Byadmin

Jan 5, 2025


जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया की अंतिम पारी में गेंदबाज़ी नहीं कर पाए

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया की अंतिम पारी में गेंदबाज़ी नहीं कर पाए

जिस अकेले शख़्स ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पूरी टीम इंडिया का भार अपने कंधों या यों कहें अपनी गेंदबाज़ी पर टिकाए रखा था, आख़िरी पारी में वो मैदान से बाहर हुआ और सिरीज़ 3-1 से मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हो गई.

क़रीब एक दशक बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और उनके साथियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि उन्होंने भारत को हराकर 2023 में 19 नवंबर को अहमदाबाद में वन-डे वर्ल्ड कप भी जीता था.

उससे पहले जून 2023 में इंग्लैंड के ओवल मैदान में भी उन्होंने रोहित शर्मा के साथियों को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी जीती थी.

लेकिन, इस खुशी के माहौल में अगर आपको किसी एक खिलाड़ी से सहानूभूति होगी तो वो निसंदेह सिडनी टेस्ट के भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ही होंगे.

By admin