• Wed. Jan 28th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के अभियुक्त गोल्डी बराड़ के माता-पिता को क्यों गिरफ़्तार किया गया

Byadmin

Jan 28, 2026


सिद्धू मूसेवाला और गोल्डी बराड़

इमेज स्रोत, BBC/FB

इमेज कैप्शन, सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके गांव के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप गोल्डी बराड़ पर लगा है

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की ज़िम्मेदारी लेने वाले गोल्डी बराड़ के पिता शमशेर सिंह और मां प्रीतपाल कौर को सोमवार को मुक्तसर पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया.

मुक्तसर एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बीबीसी से बात करते हुए गोल्डी बराड़ के पिता शमशेर सिंह और गोल्डी बराड़ की मां प्रीतपाल कौर की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

मुक्तसर पुलिस के मुताबिक़, यह गिरफ़्तारी मुक्तसर ज़िले में एक ग्रामीण से जबरन वसूली के मामले के संबंध में की गई थी.

हालांकि इस मामले में एफ़आईआर साल 2024 में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज की गई थी. लेकिन पुलिस के मुताबिक़, जांच के दौरान गोल्डी बराड़ के माता-पिता की इस मामले में संलिप्तता का पता चलने के बाद कार्रवाई की गई.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin