• Fri. Jan 23rd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘सिर्फ वोट पाने के लिए खुद को चायवाला…’ मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Byadmin

Jan 23, 2026


खड़गे ने मनरेगा को जी राम जी अधिनियम में बदलने के विरोध में एक सभा में कहा, ‘वोट पाने के लिए वह कहते रहते हैं, ‘मैं चाय बेचने वाला हूं।

क्या उन्होंने कभी चाय बनाई है? क्या वह कभी लोगों को चाय परोसने के लिए केतली लेकर गए हैं? यह सब सिर्फ एक नाटक है। उनकी आदत गरीबों पर अत्याचार करने की है।’

खड़गे ने पीएम मोदी के ‘चायवाला’ दावे पर सवाल उठाया

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी चुनाव प्रचार में व्यस्त है। उन्होंने कहा, ‘मुझे एक काम बताएं जो उन्होंने किया हो, जैसे पंडित जवाहरलाल नेहरू को इतने बड़े प्रोजेक्ट मिले थे।’

खड्गे के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता टॉम वडक्कन ने कहा कि यह सच है कि प्रधानमंत्री एक साधारण परिवार से आते हैं। इसे नकारा नहीं जा सकता।

कांग्रेस पार्टी में वंशवादी लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। क्या वे अपने अधिकारों से इनकार कर सकते हैं? कांग्रेस सच्चाई पर कायम नहीं है।’

प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई बार कह चुके हैं कि उनके पिता गुजरात के वडनगर स्टेशन पर चाय की दुकान चलाते थे।

बचपन में उन्होंने उनकी मदद की थी। कई मौकों पर कांग्रेस के नेताओं ने इसका जिक्र किया और राजनीतिक विवादों को जन्म दिया है। भाजपा ने अक्सर इन बयानों का जवाब देने के लिए ‘वंशवाद’ का इस्तेमाल किया है।

‘चायवाला’ पर पहले भी मचा है बवाल  

2014 के लोकसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि उन्हें कभी भी शीर्ष पद नहीं मिलेगा।

पिछले महीने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान, कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने एक AI-जनरेटेड वीडियो शेयर किया था जिसमें प्रधानमंत्री को केतली और चश्मे के साथ चलते हुए दिखाया गया था।

इस पोस्टर की प्रतिक्रिया में, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘नामदार कांग्रेस ओबीसी समुदाय से आने वाले कामदार पीएम को बर्दाश्त नहीं कर सकती, जो गरीब पृष्ठभूमि से आया है।’

By admin