• Tue. Apr 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सिर्फ 1.5 करोड़ पाकर अकेले लड़ रहे हैं रहाणे, इन तीन ने तो पानी में डुबा दिए KKR के 48.75 करोड़ रुपए – venkatesh iyer rinku singh andre russell flop for kkr after spending crores ajinkya rahane doing wonders

Byadmin

Apr 22, 2025


कोलकाता: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल 2025 में हालत खराब हो गई है। केकेआर इस सीजन में अब तक कुल 8 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है। पांच मैचों में हारकर वह पॉइंट्स टेबल में ना सिर्फ नीचे हैं, बल्कि अब उसके प्लेऑफ से बाहर होने का भी खतरा मंडरा है। प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए टीम को बचे हुए अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करनी जरूरी है।इस सीजन में टीम की इस हालत के जिम्मेदार वे बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी हैं, जिन पर केकेआर ने सबसे ज्यादा भरोसा किया था। ऐसे खिलाड़ियों पर केकेआर ने रिटेंशन और ऑक्शन में दिल खोलकर पैसा खर्च किया, लेकिन उनमें से कोई भी कारगार नहीं हो पाए हैं। यही कारण है कि टीम की दुगर्ति हो रही है। वहीं जिस खिलाड़ी को ऑक्शन में कोई भी टीम नहीं खरीदना चाहती वहीं अब केकेआर की लाज बचा रहे हैं।

केकेआर टीम के लिए बने हुए हैं संकटमोचक
अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पहले अनसोल्ड रहे थे। ऐसा लगा कि रहाणे को इस बार कोई भी टीम नहीं खरीदेगी। हालांकि, अंतिम समय में केकेआर ने उन्हें उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ में खरीद लिया। सिर्फ उन्हें खरीदा ही नहीं, अनुभवी रहाणे को केकेआर ने अपना कप्तान भी नियुक्त किया। रहाणे भी अपनी जिम्मेदियों को निभाते हुए टीम के लिए इस सीजन अकेले लड़ रहे हैं।

रहाणे आईपीएल 2025 में केकेआर के लिए संकटमोचक का काम कर रहे हैं। रहाणे के बल्ले से अगर रन नहीं निकलते तो केकेआर शायद इस सीजन में तीन मैच भी नहीं जीत पाती है। इस सीजन के 8 मैचों में केकेआर के लिए रहाणे के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 146.48 के स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है।

वेंकटेश, रिंकू और रसेल तीनों रहे हैं फेल
केकेआर के सुपर स्टार खिलाड़ियों में से एक वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल इस सीजन में बुरी तरह से फेल रहे हैं। इन तीनों खिलाड़ियों का परफॉर्म नहीं करना केकेआर के लिए भारी पड़ा है। बता दें कि केकेआर ने इन्हीं तीनों खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया और उन पर जमकर पैसे खर्च किए। मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर तो केकेआर ने मानों खजाना ही खोल दिया था। अय्यर को ऑक्शन में केकेआर ने 23.75 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन इस सीजन के अब तक खेले 8 मैचों में उनके प्रदर्शन को देखें तो अपनी कीमत के साथ वह बिल्कुल भी न्याय नहीं कर पाए हैं। वेंकटेश अय्यर इस सीजन अभी तक 22. 50 की औसत से सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं।

वहीं रिंकू और आंद्रे रसेल की बात करें तो इन दोनों ने भी केकेआर की नाक कटाई है। रिंकू सिंह को केकेआर ने 13 करोड़ में रिटेन किया था। वहीं इस सीजन बल्लेबाजी में 8 मैच में सिर्फ 135 रन ही बनाए हैं। वहीं 12 करोड़ में रिटेन किए गए 8 मैच में सिर्फ 55 रन ही बना पाए। गेंदबाजी में रसेल की हालत खराब है। इस सीजन उनके नाम अभी तक सिर्फ 6 विकेट आए हैं। इस तरह केकेआर ने इन तीन खिलाड़ियों पर 48.75 करोड़ रुपए खर्च किए, लेकिन वे फिलहाल किसी के काम में नहीं आ रहे हैं।

By admin