• Fri. Nov 1st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

सिर्फ 2 गेंदों में न्यूजीलैंड को किया बर्बाद… वाशिंगटन सुंदर को रिलीज कर अब पछता रही होंगी काव्या मारन! – destroyed new zealand in just 2 balls now kavya maran regretting releasing washington sundar ipl 2025 ind vs nz mumbai test

Byadmin

Nov 1, 2024


मुंबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अगर कोई एक खिलाड़ी छाया रहा तो वह वाशिंगटन सुंदर हैं। उन्होंने पुणे में करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट झटके, जबकि मुंबई टेस्ट में उन्होंने कमाल की बॉलिंग करते हुए दो धाकड़ बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है। मैच में उन्हें 11वें ओवर में पहली बार रोहित शर्मा ने मौका दिया। उन्होंने 16वें ओवर में विपक्षी टीम के कप्तान टॉम लाथम को बोल्ड किया और फिर रचिन रविंद्र को भी बोल्ड करते हुए लंच से ठीक पहले भारत को दो सफलता दिला दी।ये दोनों ही बोल्ड एक ही तरीके से किए गए थे। दोनों ही लेफ्ट हैंड बैट्समैन को गेंद समझ ही नहीं आई और उनके ऑफ स्टंप उड़ गए। इस तरह अब सीरीज में उनके नाम 13 विकेट हो गए हैं। इस प्रदर्शन के आधार पर माना जा रहा है कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम के लिए एक बढ़िया गेंदबाजी ऑलराउंडर हो सकते हैं। उन्हें टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के खिलाफ तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी में 152 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जबकि 6 विकेट झटके थे।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद लग रहा था कि उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें रिटेन करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। काव्या कारन की मालिकाना हक वाली टीम ने उन पर भरोसा नहीं जताया। हालांकि, संभव है कि अब टीम मैनेजमेंट पछता रहा होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स उन पर बड़ा दांव लगा सकती हैं। यह भी संभव है कि एसआरएच आरटीम का इस्तेमाल करते हुए सुंदर को एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन में टीम से जोड़ ले।

आईपीएल रिटेंशन में 12 करोड़ पाने के बाद भावुक हुआ खिलाड़ी, वीडियो शेयर करके टीम का किया गुणगान
सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उसमें पहली पसंद साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन हैं, जिन्हें 23 करोड़ रुपये मिलेंगे। दूसरे नंबर पर कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़, तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा और चौथे ट्रैविस हेड को 14-14 करोड़ रुपये मिलेंगे। नीतीश रेड्डी 5वें नंबर पर रहे। उन्हें टीम ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। सुंदर का इस्तेमाल पिछले सीजन रनरअप कप्तान पैट कमिंस ठीक से नहीं कर पाए थे। सिर्फ 2 मैच में उन्हें मौका दिया था, जिसमें सुंदर ने एक विकेट झटका था।

IPL 2025: 538 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले धोनी अनकैप्ड कैसे… ‘स्मार्ट गेम’ पर चेन्नई सुपर किंग्स को खूब सुनाया
अगर उन्हें अधिक मौके मिलते तो शायद वह बेहतर प्रदर्शन कर पाते। ओवरऑल अगर देखेंगे तो उन्होंने 60 मैच खेले हैं, जबकि 37 विकेट झटके। इसके अलावा उनके नाम 378 रन दर्ज हैं। हालांकि, उनके ये रिकॉर्ड उनके कद को सही तरह से परिभाषित नहीं करता है। वह एसआरएच से पहले आरसीबी और 2017 में आरपीएस के लिए खेल चुके हैं।

By admin