इस शानदार प्रदर्शन के बाद लग रहा था कि उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें रिटेन करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। काव्या कारन की मालिकाना हक वाली टीम ने उन पर भरोसा नहीं जताया। हालांकि, संभव है कि अब टीम मैनेजमेंट पछता रहा होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स उन पर बड़ा दांव लगा सकती हैं। यह भी संभव है कि एसआरएच आरटीम का इस्तेमाल करते हुए सुंदर को एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन में टीम से जोड़ ले।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उसमें पहली पसंद साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन हैं, जिन्हें 23 करोड़ रुपये मिलेंगे। दूसरे नंबर पर कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़, तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा और चौथे ट्रैविस हेड को 14-14 करोड़ रुपये मिलेंगे। नीतीश रेड्डी 5वें नंबर पर रहे। उन्हें टीम ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। सुंदर का इस्तेमाल पिछले सीजन रनरअप कप्तान पैट कमिंस ठीक से नहीं कर पाए थे। सिर्फ 2 मैच में उन्हें मौका दिया था, जिसमें सुंदर ने एक विकेट झटका था।
अगर उन्हें अधिक मौके मिलते तो शायद वह बेहतर प्रदर्शन कर पाते। ओवरऑल अगर देखेंगे तो उन्होंने 60 मैच खेले हैं, जबकि 37 विकेट झटके। इसके अलावा उनके नाम 378 रन दर्ज हैं। हालांकि, उनके ये रिकॉर्ड उनके कद को सही तरह से परिभाषित नहीं करता है। वह एसआरएच से पहले आरसीबी और 2017 में आरपीएस के लिए खेल चुके हैं।