• Fri. Sep 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सीजेआई बीआर गवई की भगवान विष्णु प्रतिमा की मरम्मत वाली अर्ज़ी पर टिप्पणी से विवाद, उन्होंने अब यह कहा

Byadmin

Sep 19, 2025


सीजेआई बीआर गवई पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर थे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सीजेआई बीआर गवई पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर थे

यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शुमार खजुराहो के एक मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति के पुनर्निर्माण की याचिका ख़ारिज करते समय दिए अपने बयान से विवाद खड़ा होने के बाद अब सीजेआई बीआर गवई ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने यह स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणियां इस संदर्भ में थीं कि वह मंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकार क्षेत्र में आता है.

सीजेआई बीआर गवई, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस के विनोद चंद्रण की पीठ कर्नाटक में बड़े पैमाने पर लौह अयस्क के अवैध खनन से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही थी.

दरअसल, बीते मंगलवार सीजेआई बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रण की बेंच ने मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो के एक मंदिर में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति की मरम्मत और रखरखाव का आदेश देने से जुड़ी अर्ज़ी खारिज कर दी थी.

By admin