बिहार की विधानसभा सीटों से जुड़ी खास सीरीज ‘सीट का समीकरण’ में आज बात पालीगंज सीट की करेंगे। इस सीट पर मौजूदा समय में भाकपा (माले) संदीप सौरभ विधायक हैं।
सीट का समीकरण: पहले 12 चुनाव में 10 दो चेहरों के नाम रहे, पिछले सात चुनाव में पालीगंज ने छह अलग चेहरों को चुना