बिहार की विधानसभा सीटों से जुड़ी खास सीरीज ‘सीट का समीकरण’ में आज बात संदेश सीट की करेंगे। इस सीट से 2020 में राजद की किरण देवी को जीत मिली थी।
सीट का समीकरण: पिछले चार में से तीन चुनाव राजद तो एक में भाजपा को मिली जीत, ऐसा है संदेश का चुनावी इतिहास