• Sun. Nov 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सीड्स खाने के क्या फ़ायदे हैं, जानिए कितना और कैसे खाएं?

Byadmin

Nov 23, 2025


सीड्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सीड्स फ़ाइबर के बेहतरीन स्रोत होते हैं. थोड़े से बीज शरीर में फ़ाइबर की बड़ी ज़रूरत पूरी कर सकते हैं.

भारत में यूट्यूब पर हेल्थ इन्फ्लुएंसर्स और गुरुओं की मानो बाढ़ आ गई है.

हर दूसरा वीडियो आपको पंपकिन, सन-फ्लावर या चिया सीड्स खाने के चमत्कारी फ़ायदे गिनाता दिख जाएगा.

हमारी थाली में सिर्फ़ तड़के और चटनी तक सीमित रहने वाले बीज या सीड्स अब यूट्यूब पर ‘सुपरफूड’ बन गए हैं.

इन बीजों के फ़ायदे बताते वीडियो लाखों व्यूज़ बटोर रहे हैं.

लेकिन सवाल ये है कि सीड्स खाने का चलन सिर्फ़ एक नया ‘फ़ूड फ़ैड’ (खाने की आदतों का एक नया चलन) है या सेहत के लिए फ़ायदेमंद भी है.

By admin