• Mon. Dec 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

सीमा हैदर प्रेग्नेंट हुईं, सचिन के बच्चे की बनेंगी मां… न्यू ईयर से पहले ‘पाकिस्तानी भाभी’ का धमाका – seema haider pregnant confirm by kit test and baby bump sachin meena will become father news

Byadmin

Dec 23, 2024


नोएडा: इधर काफी दिनों से सुर्खियों से दूर चल रहीं सीमा हैदर (Seema Haider News) ने बड़ा धमाका किया है। पाकिस्तान से चार बच्चों को साथ लेकर ग्रेटर नोएडा आईं सीमा पांचवीं बार गर्भवती हैं। वह अपने प्रेमी सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी किट का वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी।सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी की चर्चा पहले भी कई बार उठ चुकी है, लेकिन इस बार खबर एकदम पक्की है। सीमा और सचिन ने वीडियो शेयर कर बाकायदा सबूतों के साथ खुलासा किया है। सीमा 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही नए साल पर वह मां बनने जा रही हैं। सीमा पहले ही चार बच्चों की मां हैं और वह पाकिस्तान से भागकर यहां आई थी।

बेबी बंप और प्रेग्नेंसी किट के जरिए इस बार सच में मां बनने का सबूत देने वाली सीमा हैदर ने बताया कि पिछले कुछ महीने से हम लोगों ने प्रेग्नेंसी का खुलासा नहीं किया क्योंकि बुरी नजर वाले भी कई लोग हैं। सीमा की तबीयत प्रेग्नेंसी की शुरुआत में थोड़ी खराब रहती थी और वह चाहती थी कि सबकुछ ओके हो जाए तो ही इसकी सूचना दी जाए।

सचिन और सीमा इस खबर को वीडियो के जरिए शेयर कर काफी खुश नजर आए। पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत चली आईं सीमा हैदर अपने साथ चार बच्चों को ले आई। जमानत पर बाहर चल रहीं सीमा अभी भी पुलिस जांच के दायरे में हैं और वह रबूपुरा में रहती हैं। दूसरी तरफ उन्होंने राष्ट्रपति के सामने भारतीय नागरिकता के लिए याचिका भी लगा रखी है।

By admin