• Fri. Nov 22nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

सीरिया: ‘हमें बचाने के लिए कोई नहीं आता. हम तो सिर्फ़ पीने का पानी मांग रहे हैं’

Byadmin

Nov 22, 2024


सीरिया में पानी की किल्लत
इमेज कैप्शन, हसाका में रहने वाले लोग अब टैंकर द्वारा पहुंचाए जाने वाले पानी की आपूर्ति पर निर्भर हैं

  • Author, नामक खोश्नाव, क्रिस्टोफ़र जाइल्स और सफ़ोरा स्मिथ
  • पदनाम, बीबीसी आई, वर्ल्ड सर्विस

पिछले पौने पांच साल के दौरान तुर्की ने उत्तर पूर्व सीरिया पर जो हवाई हमले किए हैं, उनसे उस इलाक़े में बड़ी त्रासदी पैदा हो गई है.

उत्तर पूर्व सीरिया के सूखे पड़े इलाक़ों पर तुर्की के हवाई हमलों से 10 लाख से भी ज़्यादा लोगों के लिए बिजली और पानी बंद हो गया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शायद ये अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन हो सकता है.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2019 से लेकर जनवरी 2024 के बीच तुर्की ने 100 से भी ज़्यादा हमले कुर्दों के नियंत्रण वाले उत्तर और पूर्वी सीरिया के स्वायत्त प्रशासन (एएएनईएस) के तेल क्षेत्रों, गैस सुविधाओं और बिजली स्टेशनों पर किए हैं.

सालों से चले आ रहे गृह युद्ध और 4 सालों से जलवायु परिवर्तन के कारण घोर सूखा पड़ने से जूझ रहे क्षेत्र में इन हमलों ने और भी ज़्यादा मानवीय संकट बढ़ा दिया है.

By admin