• Tue. Aug 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सी पी राधाकृष्णन को उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने के पीछे बीजेपी की रणनीति क्या है?

Byadmin

Aug 19, 2025


सी पी राधाकृष्णन

इमेज स्रोत, X@CPRGuv

इमेज कैप्शन, सी पी राधाकृष्णन, तमिलनाडु के तिरुपुर से हैं

देश के अगले उप राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सी पी राधाकृष्णन पर दांव लगाया है.

तमिलनाडु से आने वाले राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. 21 अगस्त को वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

21 जुलाई की देर शाम जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसकी वजह से यह चुनाव हो रहा है. 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह नाम दिखने में भले सहज लगे लेकिन इसके पीछे एक बड़ा राजनीतिक गणित है, जो आने वाले चुनावों की दिशा तय कर सकता है.

By admin