• Tue. Mar 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सुखदेव की कहानी जिन्हें भगत सिंह के साथ फाँसी दी गई थी – विवेचना

Byadmin

Mar 23, 2025


सुखदेव

इमेज स्रोत, AMRITMAHOTSAV.NIC.IN

इमेज कैप्शन, सुखदेव ने योजना बनाई थी कि भगत सिंह जेम्स स्कॉट पर गोली चलाएंगे.

आज़ादी की लड़ाई लड़ने वालों में सुखदेव की ख्याति एक रणनीतिकार के तौर पर थी.

लाला लाजपत राय की मौत के बाद स्वतंत्रता सेनानियों की बैठक हुई थी, जिसकी अध्यक्षता दुर्गा भाभी ने की थी.

वो सभी दुनिया को दिखाना चाहते थे कि भारत के लोग लाजपत राय की मौत को आसानी से स्वीकार नहीं करेंगे. इस बैठक में भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और चंद्रशेखर आज़ाद शामिल थे.

दुर्गा भाभी ने घोषणा की कि लाला लाजपत राय की मौत का बदला उन पर लाठीचार्ज करवाने वाले जेम्स स्कॉट की हत्या कर के लिया जाएगा.

By admin