• Sat. Mar 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सुनीता विलियम्स जिस इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में नौ महीने तक रहीं, उसका अंत नज़दीक, धरती से टकराने का भी खतरा

Byadmin

Mar 21, 2025


 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पृथ्वी से सिर्फ 415 किलोमीटर ऊंचाई पर है

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पृथ्वी से सिर्फ 415 किलोमीटर ऊंचाई पर है

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के नौ महीने बाद धरती पर वापस लौट आने के साथ ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) भी चर्चा में बना हुआ है.

इंटरनेशल स्पेस स्टेशन का मिशन 2031 में ख़त्म हो जाएगा. आईएसएस 1998 में अपने प्रक्षेपण के बाद से स्पेस इंडस्ट्री की तरक्की का प्रतीक रहा है.

पृथ्वी से लगभग 400-415 किलोमीटर की ऊंचाई पर मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन 109 मीटर लंबा (एक फुटबॉल मैदान के आकार का) है और इसका वजन चार लाख किलोग्राम (400 टन और लगभग 80 अफ्रीकी हाथियों के बराबर) से अधिक है.

चालीस से अधिक स्पेस प्रोग्राम ने पृथ्वी से चीजें लाकर अंतरिक्ष में जमा किया है. ऐसे में अगर ये विशाल अंतरिक्ष स्टेशन नाकाम हो जाए तो क्या होगा?

By admin