• Fri. Mar 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में कौन सा पौधा उगाया था, धरती के मुकाबले क्यों तेज़ी से होती है वृद्धि?

Byadmin

Mar 25, 2025


सुनीता विलियम्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आईएसएस पर रहते हुए 150 प्रयोग किया.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गईं नासा की अंतरिक्ष यात्री और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स 286 दिनों के बाद 19 मार्च को पृथ्वी पर लौटीं.

286 दिनों तक स्पेस स्टेशन पर रहते हुए सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 900 घंटों तक रिसर्च किया और इस दौरान 150 वैज्ञानिक प्रयोग किए.

स्पेस स्टेशन पर रहते हुए उन्होंने अंतरिक्ष में पौधे उगाने पर शोध किया. ‘प्लांट हैबिटेट-07’ परियोजना के अंतर्गत उन्होंने शून्य-गुरुत्वाकर्षण के वातावरण में ‘रोमेन लेट्यूस’ नामक लेट्यूस (एक प्रकार का सलाद) पौधा उगाया.

अंतरिक्ष में पौधे उगाने के लिए अध्ययन क्यों किए जा रहे हैं, और क्या अंतरिक्ष में पौधे उग सकते हैं?

By admin