• Fri. Jan 30th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

सुनेत्रा पवार कौन हैं, जिन्हें अजित पवार के बाद महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाए जाने की है चर्चा

Byadmin

Jan 30, 2026


सुनेत्रा पवार

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, सुनेत्रा पवार के पिता पद्मसिंह पाटिल और शरद पवार की दोस्ती की वजह से दोनों परिवार नज़दीक आए

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार के असामयिक निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है.

उनके जाने के बाद इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को अब उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.

अजित पवार की एनसीपी के नेता नरहरि जिरवाल ने पार्टी के सर्वोच्च नेता अजित पवार को विदाई देने के बाद उत्तराधिकारी के बारे में एक महत्वपू्र्ण बयान दिया है.

नरहरि जिरवाल ने कहा, “अजित पवार का उत्तराधिकारी सुनेत्रा भाभी को होना चाहिए. सभी को लगता है कि अब सुनेत्रा अजित पवार ही राष्ट्रवादी पार्टी की बागडोर संभालेंगी. “

एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “विधानसभा नेता और उपमुख्यमंत्री पद अजित दादा के पास हैं. हमें इस पर कल फ़ैसला लेना होगा. हमने मुख्यमंत्री को बता दिया है कि हम जल्द ही फ़ैसला लेंगे. इसके लिए हमें अपनी पार्टी के विधायकों को बुलाकर उनसे चर्चा करनी होगी और जनभावना को ध्यान में रखते हुए सही फ़ैसला लेना होगा.”

By admin