• Fri. Jan 30th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

सुनेत्रा पवार बनेंगी डिप्टी सीएम?:छगन भुजबल ने सीएम फडणवीस से की मुलाकात, कल Ncp विधायक दल की बैठक – Will Sunetra Pawar Take Oath Tomorrow Minister Chhagan Bhujbal Met With Maharashtra Cm Fadnavis

Byadmin

Jan 30, 2026


महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने शुक्रवार को कहा कि एनसीपी विधायक दल की बैठक 31 जनवरी को होगी, जिसमें दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को नेता बनाया जाएगा। भुजबल ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगर पार्टी का विधायक दल इस संबंध में फैसला लेता है, तो उन्हें शनिवार को ही उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथ ग्रहण समारोह से कोई दिक्कत नहीं है।

कब होगा शपथ ग्रहण समारोह?

भुजबल ने कहा, एनसीपी विधायक दल की बैठक शनिवार को बुलाई जाएगी, जिसमें सुनेत्रा पवार को नेता बनाया जाएगा। कई नेता चाहते हैं कि वह उपमुख्यमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात विधायक दल के नेता और उसके बाद उपमुख्यमंत्री का खाली पद भरना है। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे शोक की अवधि और अन्य बारीकियों को देख रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा।

छगन भुजबल ने यह भी कहा कि हमने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या शपथ ग्रहण समारोह से लेकर बाकी सभी कार्यक्रम कल ही आयोजित किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि किसी के निधन के बाद शोक की अवधि को लेकर अलग-अलग परंपराएं होती हैं।कभी लोग तीन दिन का शोक मानते हैं, कभी दस दिन का। उस दौरान लोग बाहर नहीं जाते या सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी रखते हैं।

मंत्री ने आगे बताया कि इस पूरे मामले को लेकर सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, संभावना है कि एक-दो घंटे के भीतर इस पर अंतिम फैसला आ जाएगा। सुनेत्रा पवार अभी राज्यसभा सांसद हैं और महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें- ‘सुनेत्रा के नेतृत्व से कोई परेशानी नहीं, परिवार करेगा फैसला’, सीएम से मिलकर बोले प्रफुल्ल पटेल

‘सुनेत्रा पवार को लेकर कोई आपत्ति नहीं’

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के पार्टी विधायक दल की नई नेता बनने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस महत्वपूर्ण पद पर रिक्ति भरने से पहले परिवार की सहमति लेनी होगी। पटेल का यह बयान पार्टी के कुछ नेताओं के उन बयानों के बाद की है कि राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा के राकांपा विधायक दल की नयी नेता और साथ ही उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता उपमुख्यमंत्री और एनसीपी विधायक दल के नेता के रिक्त पदों को भरना है। दोनों पद अजित पवार के पास थे जिनकी 28 जनवरी को विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि शीर्ष संगठनात्मक पद (दिवंगत अजित पवार पार्टी अध्यक्ष भी थे) पर नियुक्ति करना फिलहाल कोई मुद्दा नहीं है।

उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी है कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ में घटक राकांपा अपने नेतृत्व परिवर्तन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। पटेल ने कहा, ‘जनता और पार्टी की भावनाएं एक जैसी हैं। हमेंपरिवार से बात करनी होगी, पहले उनसे मंजूरी के लिए अनुरोध करना होगा।

ये भी पढ़ें- बोरीवली में सड़क मरम्मत के दौरान खोदे गए गड्ढे में गिरा आदमी, ठेकेदार और कंपनी पर केस दर्ज

सीएम फडणवीस से मिले रांकपा नेता

एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को दक्षिण मुंबई स्थित फडणवीस के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में उनसे मुलाकात की। यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली और इसमें पटेल, छगन भुजबल, प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने की उठी मांग

राज्य सरकार में एनसीपी  कोटे से मंत्री नरहरि झिरवाल ने गुरुवार को सार्वजनिक रूप से इच्छा व्यक्त की थी कि सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया जाए। अजित पवार के एक करीबी सहयोगी के मुताबिक दिवंगत उप मुख्यमंत्री राकांपा के दोनों धड़ों (राकांपा और उनके चाचा शरद पवार नीत राकांपा(शप)) के विलय के इच्छुक थे और यह जल्द ही होने वाला था।

अन्य वीडियो-


By admin