• Sun. Aug 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम की दोबारा गिनती करवाई, युवक पौने तीन साल बाद बना सरपंच, जानिए पूरा मामला

Byadmin

Aug 17, 2025


सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत, Mohit Kumar

इमेज कैप्शन, मोहित कुमार

“न्यायपालिका में उम्मीद अब भी बची हुई है. हम सुप्रीम कोर्ट से पूरी तरह संतुष्ट हैं. न्यायपालिका में हमारा जो भरोसा था, वो इस फ़ैसले से और मज़बूत हो गया है.”

हरियाणा के मोहित कुमार ने यह बात उस वक्त कही जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईवीएम की दोबारा गिनती कराई गई और लगभग तीन साल के बाद वे सरपंच पद के लिए विजेता घोषित हुए.

मोहित कुमार का कहना है कि ये ग़लती से हुआ या जानबूझकर किया गया ये जानना मुश्किल है, इसकी जांच की जानी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को अपने आदेश में हरियाणा के सोनीपत ज़िले के गांव बुआना लाखू के मोहित कुमार को क़रीब पौने तीन साल की क़ानूनी लड़ाई के बाद 51 वोटों से ग्राम पंचायत चुनाव का विजेता घोषित किया.

By admin