• Fri. Mar 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती के साथ जो साढ़े चार साल में हुआ, कौन करेगा उसकी भरपाई?

Byadmin

Mar 25, 2025


रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत

इमेज स्रोत, RHEA CHAKRABORTY/INSTAGRAM

इमेज कैप्शन, रिया चक्रवर्ती को 27 दिन जेल में गुज़ारने पड़े थे

करीब साढ़े चार साल पहले दो ख़बरें मीडिया में छाई हुई थीं. एक थी कोरोना और दूसरी हिंदी फ़िल्मों के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत.

इस घटना के बाद ऐसा लगा जैसे सुई आकर रिया चक्रवर्ती पर ही रुक गई हो.

इस घटना के बाद रोज़ कथित नई-नई जानकारियों ने लोगों के दिलो दिमाग़ में कौतूहल तो जगाया ही, वहीं मीडिया भी इस ख़बर से चिपकी रही जैसे इस घटनाक्रम की परत दर परत जानकारी उसके पास है.

छोटी से छोटी जानकारी एक स्कूप की तरह पेश की गई. इस दौरान ऐसा लगा जैसे ये मामला कोरोना पर हावी हो रहा हो.

By admin