• Fri. Dec 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सुशील दोशी का इंटरव्यू:’कोहली सितारा हैं तो हैं, कोई क्या कर सकता है! गंभीर की नीयत साफ, लेकिन स्वभाव अड़ियल’ – Legendary Commentator Sushil Doshi Exclusive Interview ‘kohli A True Star; Gambhir Prioritise Indian Cricket’

Byadmin

Dec 11, 2025


Legendary Commentator Sushil Doshi Exclusive interview 'Kohli a True Star; Gambhir Prioritise Indian Cricket'

सुशील दोशी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय टीम फिलहाल कई वजहों से सुर्खियों में है। घरेलू पिच पर टेस्ट में हार, विराट कोहली, रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के सबकुछ ठीक नहीं होने की अटकलें, वनडे में रो-को की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और स्पिन नहीं खेल पाने की क्षमता, ये तमाम वो चीजें जिनकी हाल फिलहाल में खूब चर्चा हुई है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका से घरेलू पिच पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई। इससे टीम इंडिया की टेस्ट में क्षमता पर खूब सवालिया निशान लगे हैं। इन सब चीजों को विस्तार से समझने के लिए हमने क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोशी से बात की। सुशील दोशी ने कहा कि घरेलू क्रिकेट से ही असली खिलाड़ी निकलते हैं। तकनीक, टेम्परामेंट, स्पिन…इन सबको वापस लाने की जरूरत है। भारतीय क्रिकेट बहुत बड़ा है, लेकिन सही फैसले, सही मौके और सही दृष्टिकोण से ही टीम आगे बढ़ेगी। उनसे बातचीत के अंश पढ़ें…

Trending Videos

By admin