इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के एक हॉटपॉट रेस्टोरेंट में सूप के बर्तन में पेशाब करने वाले दो किशोरों को कोर्ट ने तीन लाख डॉलर यानी क़रीब दो करोड़ 70 लाख रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई है. ये रकम दो कैटरिंग कंपनियों को दी जाएगी.
यह घटना फ़रवरी में चीन की सबसे बड़ी हॉटपॉट चेन हैडिलाओ की शंघाई की एक शाखा में हुई थी.
शराब पीने के बाद 17 वर्षीय दोनों लड़कों ने यह हरकत की थी और उसका वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था जिसके बाद घटना की व्यापक आलोचना हुई थी.
हालांकि कहीं भी यह संकेत नहीं मिला था कि दूषित सूप किसी ग्राहक ने पिया हो, लेकिन हैडिलाओ ने घटना के बाद कुछ दिनों तक वहां खाना खाने वाले हज़ारों ग्राहकों को मुआवज़ा देने की पेशकश की थी.