• Tue. Sep 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सूप में पेशाब करने वाले दो किशोरों पर ढाई करोड़ रुपए से ज़्यादा का जुर्माना, जानें पूरी घटना

Byadmin

Sep 16, 2025


हॉटपॉट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शराब के नशे में किशोरों ने अपनी हरकत का वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था

चीन के एक हॉटपॉट रेस्टोरेंट में सूप के बर्तन में पेशाब करने वाले दो किशोरों को कोर्ट ने तीन लाख डॉलर यानी क़रीब दो करोड़ 70 लाख रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई है. ये रकम दो कैटरिंग कंपनियों को दी जाएगी.

यह घटना फ़रवरी में चीन की सबसे बड़ी हॉटपॉट चेन हैडिलाओ की शंघाई की एक शाखा में हुई थी.

शराब पीने के बाद 17 वर्षीय दोनों लड़कों ने यह हरकत की थी और उसका वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था जिसके बाद घटना की व्यापक आलोचना हुई थी.

हालांकि कहीं भी यह संकेत नहीं मिला था कि दूषित सूप किसी ग्राहक ने पिया हो, लेकिन हैडिलाओ ने घटना के बाद कुछ दिनों तक वहां खाना खाने वाले हज़ारों ग्राहकों को मुआवज़ा देने की पेशकश की थी.

By admin