• Fri. Dec 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सूरत की टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां

Byadmin

Dec 12, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगी है। जानकारी के अनुसार, शहर के परवत पाटिया इलाके की राज टेक्सटाइल मार्केट में आग लगने की घटना हुई है। आग को बुझाने के लिए मौके पर 15 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं।

सूरत के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक ने बताया कि करीब 20 से 22 फायर टेंडर पहुंचे। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम भी चल रहा है। वेयरहाउस में घुसना मुमकिन नहीं है और अंदर बहुत सारा सामान है। कूलिंग का काम चल रहा है। इसमें थोड़ा समय लगेगा। करीब 100 से 125 फायर ऑफिसर और कर्मचारी लगे हुए हैं।

 

कपड़ा मार्केट होने के कारण आग पर काबू पाने में ज्यादा वक्त लग गई। आग बुझाने के दौरान  दमकल विभाग के दो कर्मचारियों को हल्की चोट लगी है जिसके कारण उन्हें स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग टॉप फ्लोर पर लगी और तेजी से ऊपरी हिस्से में फैल गई। आग कैसे लगी, इसकी जांच जारी है।

By admin