• Fri. Feb 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सेंसेक्स निफ्टी लुढ़के: शेयर बाज़ार में भारी गिरावट, जानकारों ने ट्रंप से जोड़ा कनेक्शन

Byadmin

Feb 28, 2025


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय शेयर बाज़ारों के लिए 28 फ़रवरी का दिन ‘ब्लैक फ़्राइडे’ बनता दिख रहा है.

शुक्रवार को बाज़ार खुलते ही बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स और एनएसई के पचास शेयरों वाले निफ्टी इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली.

सेंसेक्स में एक समय में 1400 पॉइंट तक की गिरावट आ गई था. हालांकि बीच-बीच में कुछ सुधार भी दिखा. सेंसेक्स साढ़े ग्यारह बजे तक लगभग 1000 पॉइंट यानी 1.28 फ़ीसदी गिरकर 73,660 पर पहुंच गया था और एक बजते-बजते ये 1400 अंकों तक टूट गया.

उधर इस दौरान निफ्टी 282 प्वाइंट यानी 1.25 फ़ीसदी गिरकर 73660 अंक पर पहुंच गया.

By admin