• Mon. Nov 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सेलिना जेटली के भाई विक्रांत यूएई की जेल में, एक्टर ने कहा- 14 महीनों से ज़िंदगी बुरा सपना बनी

Byadmin

Nov 24, 2025


सेलिना जेटली

इमेज स्रोत, CelinaJaitly@x

इमेज कैप्शन, सेलिना जेटली ने अपने भाई के साथ ली गई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है

बॉलीवुड की जानी-मानी कलाकार सेलिना जेटली ने कहा है कि उनके भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली 14 महीनों से लापता हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा है कि एक साल, दो महीने, 17 दिनों से उनके भाई मेजर विक्रांत की उनसे मुलाक़ात नहीं हो सकी है. उन्होंने लिखा कि उनके भाई को पहले अगवा किया गया और फिर मध्य पूर्व में कहीं हिरासत में रखा गया है.

सेलिना ने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें उम्मीद है कि उनके भाई को वापस लाया जा सकेगा.

वहीं सेलिना के वकील राघव कक्कड़ ने बताया है कि विक्रांत जेटली को पहले अगवा किया गया और फिर उन्हें दुबई में हिरासत में लिया गया था.

इसी महीने विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में रिटायर्ड मेजर विक्रांत जेटली को यूएई में हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की थी और कहा था कि भारतीय अधिकारी उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.

By admin