• Mon. Jan 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सैफ़ अली ख़ान पर हमले के मामले में पंकजा मुंडे ने क्या कहा?

Byadmin

Jan 20, 2025


फ़लस्तीनी महिला अपने बेटे के छूटने पर उसे गले लगाते हुए

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़लस्तीनी महिला अपने बेटे के छूटने पर उन्हें गले लगाते हुए

ग़ज़ा में युद्धविराम और फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले इसराइली बंधकों की रिहाई का समझौता लागू हो गया.

इस बीच इसराइल ने कहा कि उसने समझौते के पहले चरण के तहत 90 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा कर दिया है.

हमास ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इन 90 लोगों में 69 महिलाएं और 21 किशोर बच्चे हैं.

रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ इनमें से ज़्यादातर लोगों को हाल ही में हिरासत में लिया गया था. इन पर कोई मुक़दमा नहीं चलाया गया या उन्हें किसी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया था.

युद्धविराम के लागू होने के कुछ घंटों बाद हमास ने भी तीन इसराइली बंधकों को छोड़ा था.

समझौते के पहले चरण में इसराइल को 1,900 फ़लस्तीनी क़ैदियों को छोड़ना है. वहीं, हमास इसके बदले 33 इसराइली बंधकों को रिहा करेगा.

दरअसल इसराइल और हमास के बीच यह युद्धविराम समझौता तीन चरणों में लागू होना है. पहले चरण में इसराइल की जेलों में बंद फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले हमास के कब्ज़े में मौजूद बंधकों को रिहा किया जाएगा.

फिर ग़ज़ा से इसराइली सेना धीरे-धीरे पीछे हटेगी और आख़िरी चरण में ग़ज़ा के पुनर्निर्माण का काम होगा.

ये भी पढ़ें-

By admin