• Fri. Jan 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सैफ अली खान केस में संदिग्‍ध हमलावर गिरफ्तार, बांद्रा पुलिस स्‍टेशन में हो रही है पूछताछ – saif ali khan stabbing case mumbai police arrest suspect attacker

Byadmin

Jan 17, 2025


बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्‍ध आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस उस शख्‍स को बांद्रा थाने लेकर गई है। समझा जा रहा है कि यह वही शख्‍स है, जो गुरुवार देर रात को सैफ के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्‍ज‍िट की सीढ़‍ियों से उतरते हुए देखा गया था। हालांकि, पुलिस अभी यह पुष्‍ट तौर पर यह नहीं बता पा रही है कि इसी संदिग्‍ध ने सैफ पर हमला किया है। फिलहाल, उससे थाने में चोरी और हमले को लेकर पूछताछ हो रही है।

Saif-Ali-Khans-Attcker

पुलिस की ओर से गिरफ्तारी को लेकर कोई आध‍िकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन हमले के 33 घंटे बाद यह इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा एक्‍शन है। पुलिस ने जिस शख्‍स को गिरफ्तार किया है, उसके पास से वैसा ही बैग बरामद हुआ है, जैसा सैफ के अपार्टमेंट की CCTV में कैद संदिग्‍ध के पास था। लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं है कि यह वही शख्‍स है। बहुत संभव है कि इस शख्‍स का चेहरा और कद-काठी उस हमलावर से मिलता जुलता हो।

By admin