• Tue. Oct 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सोना सवा लाख के पार, गोल्ड की डिमांड बढ़ने की ये है असल कहानी

Byadmin

Oct 14, 2025


भारत में त्योहारी और शादी के सीज़न में गोल्ड की काफ़ी डिमांड रहती है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत में त्योहारी और शादी के सीज़न में गोल्ड की काफ़ी डिमांड रहती है

सोने की क़ीमतों में ऐसी तेज़ी शायद पहले कभी नहीं थी.

कुछ महीने पहले जिसने गोल्ड ज्वैलरी ख़रीदी या गोल्ड में इन्वेस्ट किया, वो अब अफ़सोस जता रहा है कि काश! कुछ ज़्यादा ख़रीद लिया होता.

जिसने ऐसा नहीं किया वो पूछ रहा है कि क्या ऐसे ही बढ़ते रहेंगे गोल्ड के दाम?

वो ये भी सोच रहे हैं कि अभी ज्वैलरी ख़रीदना या गोल्ड ईटीएफ़ में निवेश कितनी समझदारी है.



By admin