• Thu. Oct 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सोने की क़ीमतें क्यों बढ़ रही हैं और क्या ये सोना ख़रीदने का सही समय है?

Byadmin

Oct 9, 2025


गोल्ड जूलरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दुनिया में कुल गोल्ड भंडार का 11 फ़ीसदी भारत में है, फिर भी भारतीयों में गोल्ड को लेकर दीवानगी कम नहीं है.

    • Author, प्रेरणा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

बुधवार को भारत में दस ग्राम सोने की कीमत एक लाख 21 हज़ार रुपये से अधिक है. जानकारों को लगता है कि सोने की कीमतों में उछाल आने वाले महीनों में भी जारी रहेगा.

फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक़ साल 2000 में प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 4,400 रुपए थी. साल 2010 में ये बढ़कर 20,728 हुई और 2020 में 50,151 तक पहुँच गई.

लेकिन पिछले महज़ पांच सालों में सोने की कीमत एक लाख पार कर गई है.

सोने की इन कीमतों में बढ़ोतरी का ये ट्रेंड कब तक जारी रहेगा और क्या निकट भविष्य में ये कीमतें नीचे आ सकती हैं.

By admin