• Sun. Oct 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सोन पापड़ी का इतिहास: दिवाली पर चर्चा में रहने वाली मिठाई आख़िर कहां से आई?

Byadmin

Oct 19, 2025


सोन पापड़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय खान-पान के विश्लेषक सोन पापड़ी को भारत के पंजाब से जोड़कर देखते हैं

दिवाली आई और साथ में सोन पापड़ी लाई. यह लाइन अक्सर सोशल मीडिया पर या आपसी बातचीत में व्यंग्य के रूप में इस्तेमाल की जाती है.

थोड़ा और आगे बढ़कर लोग हंसी-मज़ाक में यहां तक कहते हैं कि कई बार तो एक ही डिब्बा अलग-अलग घरों के चक्कर लगा लेता है.

मतलब लोग गिफ़्ट में मिले सोन पापड़ी के पैकेट को खोले बिना ही उसे अपने क़रीबी दोस्त, परिवार या रिश्तेदार को दे देते हैं.

सोन पापड़ी को देखकर कुछ लोगों के मुंह में पानी आता है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका मुंह बन जाता है.



By admin