सोमवार को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान की राशि की 19वीं किस्त आ जाएगी। प्रधानमंत्री बिहार के भागलपुर से इस राशि को जारी करेंगे। देश भर के 9.80 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 22 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे जाएंगे। भागलपुर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार जा रहे हैं, जहां भागलपुर से देशभर के पात्र किसानों को ‘पीएम किसान सम्मान’ की राशि जारी करेंगे। 19वीं किस्त के रूप में 9.80 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 22 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे जाएंगे।
इस दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया से पीएम मोदी के दौरे की जानकारी साझा की। चौहान एक दिन पहले बिहार पहुंच जाएंगे, जहां वह मखाना उत्पादक किसानों से तालाब के किनारे चर्चा करेंगे।
कई योजनाओं की देंगे सौगात
बिहार दौरे पर पीएम मोदी दुग्ध उत्पाद संयंत्र, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, रेल लाइन एवं रेलवे ओवरब्रिज आदि को लेकर कई कार्यक्रम भी संपन्न करेंगे। 2019 में शुरू इस योजना के तहत किसान सम्मान की 18वीं किस्त में 20,665 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। योजना के तहत प्रत्येक किसान को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अभी तक 3.46 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में ये लोग रहेंगे मौजूद
भागलपुर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन देशभर में पंचायत-ब्लाक स्तर पर किया जाएगा। वर्चुअल कार्यक्रम से लगभग ढाई करोड़ किसानों के जुड़ने का अनुमान है।
गेहूं की होगी बंपर पैदावार: शिवराज
पीटीआई अनुसार, शिवराज सिंह ने कहा कि अधिक रकबे में खेती और अनुकूल मौसम की स्थिति के कारण भारत में चालू रबी सत्र के दौरान गेहूं की बंपर फसल होने की उम्मीद है। देश में 2023-24 में रिकार्ड 1,132.92 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था।
यह भी पढ़ें: भूटान के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी को बताया अपना गुरु, हिंदी में दिया भाषण; PM ने गुजरात को लेकर क्या कहा?
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप