• Sat. May 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सोलर फ़्लेयर क्या है और नासा ने क्यों कहा कि इससे धरती पर बिजली प्रभावित हो सकती है

Byadmin

May 23, 2025


सूर्य

इमेज स्रोत, NASA/SDO

इमेज कैप्शन, नासा के ‘सोलर डायनैमिक्स ऑब्ज़र्वेटरी’ ने सोलर फ़्लेयर की यह तस्वीर क़ैद की है

सूर्य की सतह पर तेज़ हलचल हो रही है, जिसकी वजह से इस साल का सबसे बड़ा सोलर फ़्लेयर पैदा हुआ. इस घटना को कैमरे में क़ैद किया है अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ‘सोलर डायनैमिक्स ऑब्ज़र्वेटरी’ ने.

अत्यधिक हलचल के दौरान सूर्य से चार्ज्ड पार्टिकल्स का लगातार प्रवाह धरती से टकराता है, जिसे सोलर विंड के नाम से भी जाना जाता है.

इस घटना को सौर तूफ़ान कहते हैं, जो धरती पर टेक्नोलॉजी को प्रभावित कर सकता है और यहां तक कि पावर ग्रिड को भी ठप कर सकता है.

इसके अलावा अंतरिक्ष में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों पर भी ये असर डाल सकता है. हालांकि धरती पर मौजूद इंसानों के लिए यह नुकसानदेह नहीं है.

By admin