• Sat. Dec 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सोवियत प्रमुख ने राष्ट्रपति भवन के बाथरूम में रखवाया सस्ता साबुन

Byadmin

Dec 6, 2025


लियोनिद ब्रेझनेव 10 दिसंबर 1980 को नई दिल्ली में

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लियोनिद ब्रेझनेव 10 दिसंबर 1980 को नई दिल्ली में

जब लियोनिद ब्रेझनेव पहली बार 15 दिसंबर, 1961 को भारत आए तो वह सुप्रीम सोवियत प्रेसीडियम के अध्यक्ष थे. वह आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति के पद पर नहीं थे, लेकिन उनका ओहदा शासनाध्यक्ष का ही था. यह यात्रा अचानक सिर्फ़ एक सप्ताह के नोटिस पर आयोजित की गई थी.

भारत आने से पहले ब्रेझनेव ने इच्छा प्रकट की थी कि वह भारतीय संसद को संबोधित करना चाहेंगे और विशाखापट्टनम जाना चाहेंगे जहां के बंदरगाह पर भारतीय परियोजनाओं के लिए सोवियत उपकरण उतारे जा रहे थे. ब्रेझनेव की यह दोनों इच्छाएं पूरी नहीं हो सकीं.

उस समय संसद का सत्र नहीं चल रहा था और वह फ़रवरी, 1962 तक के लिए स्थगित की जा चुकी थी. ब्रेझनेव को विशाखापट्टनम भेजने के लिए भारत सरकार इसलिए राज़ी नहीं हुई क्योंकि उस समय वहां किसी शासनाध्यक्ष के ठहरने लायक आरामदायक जगह नहीं थी.

राष्ट्रपति भवन सचिवालय के दस्तावेज़ों के अनुसार, “आंध्रप्रदेश के मुख्य सचिव ने विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया था कि ब्रेझनेव को विशाखापट्टनम में न ठहराया जाए.”

By admin