• Sat. May 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘स्कूल, अस्पतालों को निशाना बना रहा पाकिस्तान’, भारत ने पड़ोसी देश के नापाक मंसूबो को किया बेनकाब

Byadmin

May 10, 2025


India Pakistan Conflict ऑपरेशन सिंदूर ब्रीफिंग में भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों की निंदा की जो सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है। पाकिस्तान ने ड्रोन हमले और गोलीबारी से तनाव बढ़ाया लेकिन भारतीय सेना और बीएसएफ ने सभी हमले नाकाम किए।पाकिस्तान के झूठे दावों जैसे एस-400 नष्ट करने की बात को खारिज किया गया। भारत ने संप्रभुता की रक्षा के लिए कड़ा रुख अपनाया।

आईएएनएस, नई दिल्ली। भारत सरकार ने शनिवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक विशेष ब्रीफिंग में पाकिस्तान की नापाक कोशिशों की निंदा की। पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को बार-बार निशाना बनाकर तनाव बढ़ाने की कोशिश की।

ब्रीफिंग में पाकिस्तान की प्रायोजित प्रचार मशीनरी पर भी निशाना साधा गया, जो झूठी अफवाहें फैला रही है। भारतीय सेना की सतर्कता से पाकिस्तान की सभी साजिशें नाकाम हो गईं।
ब्रीफिंग में कहा गया कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारत के नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि भारत ने संयमित और सोच-समझकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। पाकिस्तानी फौज ने बीती रात कुछ स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूल परिसरों को भी निशाना बनाया।

पाकिस्तान की झूठे दावों की पोल खुली

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के झूठ और प्रचार को बेनकाब करते हुए कहा कि उसकी सरकारी मशीनरी फर्जी कहानियां गढ़ रही है। उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत की एस-400 प्रणाली और सिरसा और सूरत के हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया।
ब्रीफिंग में इसे पूरी तरह झूठ बताया गया और कहा गया, “ये सभी दावे बेबुनियाद हैं। भारत इन झूठी बातों को सिरे से खारिज करता है।”

कर्नल कुरैशी ने बताया कि भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए कई प्रोजेक्टाइल्स को रोक लिया। पाकिस्तान ने उद्यमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा में सैन्य ठिकानों पर 26 से ज्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन ज्यादातर हमले नाकाम रहे।

पाकिस्तान के ड्रोन हमले नाकाम

पाकिस्तान ने अमृतसर के खासा कैंट पर अपनी जमीन से कई हथियारबंद ड्रोन भेजे, लेकिन भारतीय सेना की वायु रक्षा प्रणालियों ने उन्हें नष्ट कर दिया। सेना ने बयान में कहा, “आज सुबह करीब 5 बजे खासा कैंट, अमृतसर के ऊपर कई दुश्मन ड्रोन देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत कार्रवाई कर इन ड्रोनों को मार गिराया।”सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा करते हुए कहा, “पाकिस्तान की यह कोशिश भारत की संप्रभुता को चुनौती देना और नागरिकों को खतरे में डालना है। भारतीय सेना दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करेगी।”

बीएसएफ ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

बीएसएफ ने भी पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया। अखनूर के सामने सियालकोट जिले के लूनी में पाकिस्तानी चौकी और आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया, जहां से ड्रोन हमले किए जा रहे थे।बीएसएफ ने बयान में कहा, “9 मई 2025 को रात 9 बजे से पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू की। बीएसएफ ने इसका करारा जवाब दिया और पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों व संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया।”
बीएसएफ ने कहा, “लूनी, सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारा इरादा अटल है।”यह भी पढ़ें: मोहम्मद अजहर, अबू जिंदाल समेत लश्कर के टॉप कमांडर ढेर, Operation Sindoor में मारे गए आतंकियों की लिस्ट आई सामने

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin